@ एन.टी. जी एण्ड डी. एस.ए बास्केट बोल प्रतियोगिता …. सैनिक स्कूल घोडाखाल ने बिड़ला विद्या मंदिर 15-31अंकॊ से हराया…. रिपोर्ट -(चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल

313

@ एन.टी. जी एण्ड डी. एस.ए बास्केट बोल प्रतियोगिता ….

सैनिक स्कूल घोडाखाल ने बिड़ला विद्या मंदिर 15-31अंकॊ से हराया….

रिपोर्ट -(चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल- एन.टी. जी एण्ड डी. एस.ए द्वारा आयोजित इन्टर स्कूल बास्केट प्रतियोगिता में आज बालक वर्ग में 6 मैच खेले गये जिनमें सैनिक स्कूल घोडाखाल ने बिड़ला विद्या मंदिर 15-31अंकॊ से हराया।
दूसरा मुकाबला सी. आर. एस. टी. ने सनवाल स्कूल को 06-50 अंको से हराया।
तीसरा मुकाबला सेन्ट जेवियर स्कूल ने हरमन माइनर भीमताल को 12-20 अकों से हराया।
चौथा मुकाबला जो कि आज के मुकाबलों में सबसे संघर्ष पूर्ण रहा मे श्री गुरू तेग बहादुर स्कूल ने वुड ब्रिज स्कूल डोवल्वेशल को 55-56 अकों से हराया।
पांचवा मुकाबला प्रेमा पार्वती जगात दुर्गापुर ए ने सेन्ट जोसफ कोलॆज बी को 3-36 से हराया।
आज बालक वर्ग के आखिरी मुकाबला सैनिक स्कूल बोड़ाखाल बी ने प्रेमा’ पार्वती जगाती दुर्गापुर को 15-18 अंको से हराया। इन सभी मैचों के निर्णायक हरीश चौधरी, तनवीर अनवर, समीर अली, हरीश जोशी, विनोद कनारी
“स्कोरर – हेमेन्त राणा, फरदीन, नकुल गढिया,तरुण खेतवाल दीपक कुमार, नीतीश थापा रहे।
मौके पर आज डी.एस.ए महासचिव अनिल गढ़िया, राजीव गुप्ता, मनोज साह, राजू लाल, भुवने बिष्ट,भूपेन्द्र रावत, गोपाल बिष्ट, जितेन्द्र बिष्ट उपस्थित रहे।
वहीं आज के बालिका वर्ग के मुकाबले में सेन्ट मेरीज कान्वेंट ऎ ने आल सेन्टस कालेज को 09के मुकाबले 51 अंको से हराया
बास्केट बाल सचिव हरीश जोशी ने बताया जिला खेल विभाग नैनीताल एवं एन. टी. जी. एवं डी. एस. ए. अण्डर 14 आयु वर्ग की बास्केट बाल प्रतियोगिती आगामी 10 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हो रही है जिसके लिये हर खिलाड़ी को अपना जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम की प्रतिलिपी भी देनी होगी
अधिक जानकारी के लिये
1. हरीश जोशी –
2. राजीव गुप्ता – 9837947371
3. विनोद कनारी –
से सम्पकऀ कर सकते हैं,