@ चेष्टा संस्था की ओर से बेलुवाखान ज्योलीकोट में 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती प्रशिक्षण सम्पन्न ……. ★प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र बाटे…. ★ रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

20

@ चेष्टा संस्था की ओर से बेलुवाखान ज्योलीकोट में 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती प्रशिक्षण सम्पन्न …….

★प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र बाटे….

★ रिपोर्ट – (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

नैनीताल। चेष्टा संस्था की ओर से बेलुवाखान ज्योलीकोट में 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया है। प्रशिक्षण के समापन के बाद 30 महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे गए, और साथ ही फैंसी मोमबत्ती के बाजार की भी जानकारी दी गई।
चेष्टा संस्था की समन्वयक सुमन अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक मजबूती देने के लिए 12 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने महिलाओं को स्वयं का कार्य करने के लिए प्रेरित किया। संस्था की ओर से उनकी हर सम्भव मदद करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं मोमबत्ती का निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखे जिससे उनको अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड से मुकेश बेलवाल ने महिलाओं को बैंक की योजनाओं से जोड़ते हुए सहायता देने का आश्वासन भी दिया। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ सुधा झुकरिया ने बाजार व वस्तु के मूल्य की जानकारी देते हुए महिलाओं को रोजगार से जुड़ने की बात कही। इस दौरान मास्टर ट्रेनर रक्षित बोरा, मुकुल कुमार, कंचन बिष्ट, रमेश चन्द्र, निर्मला आर्य, आरती, रेनू, धना देवी, तुलसी, दीपा साह, गंगा बिष्ट, राधा देवी, नीतू आर्या, शामिल रहे।