कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने लगाए उत्तराखंड सरकार पर आरोप

22

@कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह मेहरा ने लगाए उत्तराखंड सरकार पर आरोप …..

★पलायन को लेकर सरकार गंभीर नही..

★पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं का अभाव…

 

रिपोर्ट स्टार खबर  नैनीताल….

 

नैनीताल — कोंग्रेस प्रदेश सचिव कमेटी उत्तराखंड के आनंद सिंह मेहरा ने लगाए उत्तराखंड सरकार पर आरोप उन्होंने कहा कि सरकार सब विकास की बाते करती है पर पहाड़ों में मूलभूत सुविधाएं जैसे स्कूल, स्वास्थ्य सेवाओं , रोजगार के अभाव के कारण प्रदेश में पलायन बढ़ रहा है वही लोग ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों की ओर रोजगार के तलाश में जा रहे है । सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों उपचार नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने बताया हाल के दिनों में जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमला करने की घटनाएं बढ़ रही है।हाल में ही गंगोलीहाट भगवान सिंह मेहरा की 4 वर्षीय पुत्र पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया बुरी तरह घायल अवस्था में उसे गंगोलीहाट अस्पताल ले जाया गया जहां सुविधाओं की कमी के कारण उसे पिथौरागढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया और फिर पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया ।समय से उपचार न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई जो यह दर्शाता है की उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का कितना बुरा हाल है, वही 10 दिन पहले कमल सिंह भंडारी की 7 वर्षीय पुत्री को तेंदुआ घर के आंगन से उठाकर ले गया लोगों के शोर मचाने से तेंदुआ उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया जिससे उसकी जान तो बच गई पर बच्ची बुरे तरीके से घायल हो गई ।ग्रामीणों के हंगामा करने के बाद वन विभाग ने अपनी टीम को उस क्षेत्र में भेजा जहां पर तेंदुए ने लोगों पर हमला किया था। प्रदेश सचिव ने सरकार से मांग की है कि कमल महरा जिन्होंने अपने पुत्र को खोया है सरकार उस परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें और साथ कमल सिंह भंडारी की घायल पुत्री को उचित मुआवजा दे।