@डीएसए मैदान में 6 वां विकास जोशी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुकाबला…. ★टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू रहे… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

64

@डीएसए मैदान में 6 वां विकास जोशी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुकाबला….

★टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू रहे…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

नैनीताल – डीएसए मैदान में 6 वां विकास जोशी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुकाबला खेला गया।
प्रतियोगिता का यह रोमांचक मुकाबला शीला माउंट एवं झील पार नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झील पार की टीम ने 10 विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य शीला माउंट के समक्ष रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शीला माउंट की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट 143 रन ही बना पाई। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच (झील पार) मनीष रहे, मैन ऑफ़ द सीरीज (शीला माउंट) विवेक, बेस्ट बैट्समैन जनक ,बेस्ट बॉलर अमित, बेस्ट विकिट कीपर सुमंग,बेस्ट फील्डर आयुष,रहे। वहीं उदघोषक हेमंत बिष्ट व अंपायर भूपेश बिष्ट ,रियान सय्यद,एस्कोरर हर्षित व वरुण रहे। मुख्य अतिथि शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया ।