आगामी नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने की समीक्षा बैठक

44

@आगामी नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने की समीक्षा बैठक….

 

★1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए ….

★ रिपोर्ट स्टार खबर नैनीताल….

नैनीताल। आगामी नगर स्थानीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने की।
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निर्वाचक नामावली के विस्तृत पुनरीक्षण का कार्य जल्द कराया जाना है। जिसके लिए सभी निकायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने निकायों से संबंधित वार्डो का नजरी नक्शा तैयार कर लें, जिससे एक वार्ड के मतदाता दूसरे वार्ड में सम्मिलित ना हो जाएं। साथ ही जिले के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण होने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाए व किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से ना छूटने पाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक(यातायात) नैनीताल, नंदन सिंह नेगी नायाब तहसीलदार, असलम अली प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, कैलाश बोरा वरिष्ठ सहायक, छत्रपाल सिंह कनिष्ठ सहायक, पूजा अधिशासी अधिकारी नैनीताल, संजय कुमार अधिशासी अधिकारी भवाली, हिमांशु टम्टा, नेहा आर्या हिमांशु जोशी चंदन तिवारी(लिपिक) आदि मौजूद रहे।