@नैनीताल  निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने दर्ज की भारी जीत.. ★ सरस्वती खेतवाल बनी नगरपालिका अध्यक्ष… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

283
Oplus_131072

@नैनीताल  निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने दर्ज की भारी जीत..

★ सरस्वती खेतवाल बनी नगरपालिका अध्यक्ष…

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल

नैनीताल- नैनीताल निकाय चुनाव में नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने भारतीय जनता पार्टी की जीवंत भट्ट सहीत सभी प्रतिद्वंद्वीयो को पछाड़ते हुए भारी मतों से जीत हासिल की।सुबह से ही मतगणना के दौरान वो सभी उमीदवारो एक बूथ को छोड़ बाकी सभी बुथों में सबसे आगे चल रही थी। डॉ सरस्वती खेतवाल नैनीताल अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित हुई है। अपने पहले बधाई सन्देश में उन्होंने पूरे नगर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि मैं आप सभी परिवारजनों का धन्यवाद करती हूँ।