@इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षार्थी बिना प्रवेश परीक्षा के एमबीए कर सकते हैं…. ★इग्नू से बिना एंट्रेंस एग्जाम के एमबीए करने का सुनहरा अवसर। एआईसीटीई से भी मान्यता प्राप्त…. ★इग्नू में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त , 2023 तक विस्तारित….. ★रिपोर्ट ( ब्यूरो) स्टार खबर नैनीताल….

65

@इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षार्थी बिना प्रवेश परीक्षा के एमबीए कर सकते हैं….

 

★इग्नू से बिना एंट्रेंस एग्जाम के एमबीए करने का सुनहरा अवसर। एआईसीटीई से भी मान्यता प्राप्त….

★इग्नू में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 21 अगस्त , 2023 तक विस्तारित…..

★रिपोर्ट ( ब्यूरो) स्टार खबर नैनीताल….

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से शिक्षार्थी बिना प्रवेश परीक्षा के एमबीए कर सकते हैं। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि इग्नू द्वारा वित्तीय प्रबंधन, मानव संसाधन प्रबंधन, विपणन प्रबंधन, संचालन प्रबंधन में एमबीए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी ही क्षेत्रों में रोजगार की बहुलता है। शिक्षार्थियों को इन कार्यक्रमों में अवश्य ही प्रवेश लेना चाहिए। यह कार्यक्रम एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम है जिन्हे व्यवसाय और प्रबंधन में करियर के लिए आवश्यक कौशल विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह कार्यक्रम नवीनतम उद्योग आवश्यकताओं और प्रथाओं को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किया गया है। सभी पाठ्यक्रम समसामयिक हैं, व्यवसाय और प्रबंधन में अध्ययन के विविध क्षेत्रों को शामिल करते हैं और वर्तमान समय की जरूरतों के लिए प्रासंगिक हैं। इसे नए स्नातकों और कार्यरत कर्मियों दोनों के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है।
कार्यक्रम की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं:
1. एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम
2. पूरे भारत में और भारत के बाहर चयनित देशों में पेश किया गया
3. समसामयिक पाठ्यक्रम एवं नवीनतम अध्ययन सामग्री
4. किफायती शुल्क
5. लचीली शिक्षा
शिक्षार्थी निम्न लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/
पर जाकर दिए गए प्रोग्राम इनफार्मेशन (PROGRAMME INFORMATION) पर क्लिक करके कार्यक्रमों की व्‍यापक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिन भी शिक्षार्थियों को जुलाई 2023 सत्र में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष अथवा सेेेेमेस्‍टर्स लिए पुनः पंजीकरण करना है उनके लिए भी आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त , तक बढ़ा दी गई है। शिक्षार्थी दी गयी लिंक https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर 21 अगस्त तक आवेदन कर लें।
प्रवेश के लिए शिक्षार्थी दी गयी लिंक https://ignouadmission.samarth.edu.in/ द्वारा अंतिम तिथि 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
प्रो ललित तिवारी कोऑर्डिनेटर इग्नू डीएसबी कैंपस