@केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल पहुँचे…. ★छावनी परिषद नैनीताल भवाली रोड स्थित पार्किंग मैदान का निरीक्षण किया ★पार्किंग को लेकर प्रशासन गंभीर… ★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..

37

@केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल पहुँचे….

★छावनी परिषद नैनीताल भवाली रोड स्थित पार्किंग मैदान का निरीक्षण किया

 

 

★पार्किंग को लेकर प्रशासन गंभीर…

 

★रिपोर्ट – (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल…

 

नैनीताल केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को नैनीताल पहुँचे इस दौरान उन्होंने को छावनी परिषद नैनीताल भवाली रोड स्थित पार्किंग मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गाड़ियों की पार्किंग समस्या को लेकर प्रशासन बहुत गंभीर है और इस पर उत्तराखण्ड सरकार ने भवाली रोड पर बनाए जाने वाली पार्किंग से सम्बन्धित रिपोर्ट विभाग से मांगी है। उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह अपने तरीके से पार्किंग की सुविधा को लेकर कार्य कर रहा है। छावनी परिषद क्षेत्र में वर्तमान में जहां पर पर्यटकों द्वारा वाहन खड़े किया जाते है पर्यटकों से उसका पार्किंग शुक्ल लिया जाता है। पूर्व में इस स्थान पर पार्किंग को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है। देखने में आया है कि इस छावनी परिषद के पार्किंग स्थल पर लगभग 52 पेड़ हैं, जो पार्किंग को बनाने में काटे जाने है जिनकी स्वीकृति के लिए भारत सरकार को पत्र भेजा गया है । जानकारी के मुताबित वनाधिकारी को केवल पांच पेड़ काटने की स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा उक्त पत्र का जवाब आने के बाद यहां पर पार्किंग बनाने की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
इस मौके पर छावनी परिषद के सीईओ वरूण कुमार, ब्रिगेडियर गौरव बग्गा, कार्यालय अध्यक्ष सुरेश चन्द्र, परामर्शदाता कुंवर सिंह कबडोला, मनोनीत सदस्य बहादुर सिंह रौतेला, व्यवस्थापक राष्ट्रीय उद्योग व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान कैंट के चन्दन सिंह अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, आनन्द सिंह बिष्ट, विमला अधिकारी, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, दया किशन पोखरिया, मोहित लाल साह के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।