पाटी के रमक में होगा सूर्य षष्ठी में (साठी महोत्सव) का आयोजन… पाटी ब्लॉक के रमक में प्रसिद्ध शिव आदित्य मंदिर में इस बार दो दिवसीय होगा भव्य मेला… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ”स्टार खबर” 

128

पाटी के रमक में होगा सूर्य षष्ठी में (साठी महोत्सव) का आयोजन…

पाटी ब्लॉक के रमक में प्रसिद्ध शिव आदित्य मंदिर में इस बार दो दिवसीय होगा भव्य मेला…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) ”स्टार खबर”

पाटी/रमक-: पाटी ब्लॉक के रमक में प्रसिद्ध शिव आदित्य मंदिर में इस बार दो दिवसीय साठी महोत्सव का आयोजन 29 अगस्त से 30 अगस्त तक किया जायेगा। शिव आदित्य मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगल जोशी एवं मंदिर मेला कमेटी के अध्यक्ष नीलांबर अटवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर में साठी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है कमेटी द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गयीं है इस दौरान दो दिवसीय महोत्सव के दौरान कलश यात्रा,होम,डोला पूजा, जनेऊ तर्पण, बांलीबाल ,सामान्य ज्ञान, सुलैख प्रतियोगिता सहित 29 अगस्त की रात्रि को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। वही आपको बताते चलें कि मेले में विभिन्न राज्य स्तरीय दलों एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और साथी खेलकूद एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मंदिर प्रांगण में भजन संध्या एवं विभिन्न विभागों द्वारा जन सेवा शिविर भी लगाया जाएगा । इस दौरान मेले में तैयारियों में मंदिर समिति के अध्यक्ष मंगल जोशी मेला कमेटी के अध्यक्ष नीलाम्बर अटवाल, जिला पंचायत सदस्य सोनू बोरा (भोला बोरा) ग्राम प्रधान रेखा अटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भावना जोशी, सरपंच मोहन जोशी , कोषाध्यक्ष जानकी प्रसाद, मंदिर कमेटी संरक्षक तारा दत्त जोशी , सह कोषाध्यक्ष जीवन जोशी, बसंत अटवाल भूतपूर्व प्रधान रमक, प्रेमबल्लभ अटवाल, कृष्णानंद जोशी, रवीश चंद्र, उमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि सहयोग कर रहे।