पुलिस चौकी के पीछे चोरी, बीच बाजार कट्टा भरकर ले गया चोर मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के ठीक पीछे सब्जी मंडी में हुई वारदात, सीढ़ी चढ़कर रोशनदान से घुसा चोर (चन्दन सिंह बिष्ट)-: “स्टार खबर”  

85

पुलिस चौकी के पीछे चोरी, बीच बाजार कट्टा भरकर ले गया चोर

मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के ठीक पीछे सब्जी मंडी में हुई वारदात, सीढ़ी चढ़कर रोशनदान से घुसा चोर

(चन्दन सिंह बिष्ट)-: “स्टार खबर”

हल्द्वानी -: रात घूमकर ‘रोमियो’ पकड़ रही हल्द्वानी पुलिस का ‘ऑपरेशन’ चोर फेल कर रहे हैं। एक अकेले चोर ने दो दिन पहले पुलिस चौकी के ठीक पीछे वारदात को अंजाम दे डाला। मंगलपड़ाव सब्जी मंडी स्थित हार्डवेयर शॉप में चोर रोशनदान से घुस गया और हजारों की नगदी व माल को कट्टे में भरकर फरार हो गया। पूरी वारदात वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना ने रात पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हिमालया फार्म मंगल पड़ाव निवासी अरुण भुटियानी की मंगलपड़ाव चौकी के ठीक पीछे सब्जी मंडी में हार्डवेयर की दुकान है। अरुण के मुताबिक, शुक्रवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सार्वजनिक बंदी की वजह से दुकान नहीं खुली। रविवार की सुबह तय समय पर वह दुकान पहुंचे तो शटर पर ताला मिला। अंदर पहुंचे और गल्ले पर नजर पड़ी तो होश फाख्ता हो गए। गल्ला खाली पड़ा था। दुकान में रखा काफी सामान भी गायब था। उन्होंने सीसीटीवी चेक किया तो दुकान के अंदर एक चोर नजर आया, जो सारा सामान एक कट्टे में भरकर ले गया।

दरअसल, दुकान के बाहर एक लोहे की सीढ़ी है, जो दूसरी मंजिल पर जाती है। दुकान के शटर के ऊपर एक रोशनदान है, जिसमें करीब एक फीट जगह ऐसी है जिससे कोई भी अंदर दाखिल हो सकता है। चोर सीढ़ी से रोशनदान तक पहुंचा और दुकान अंदर कूद गया। चोरी के बाद वो इसी रास्ते से फरार भी हो गया। दुकानदार की सूचना के बाद मंगलपड़ाव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। दुकानदार का कहना है कि उन्होंने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी है। चौकी प्रभारी गौरव जोशी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अरुण का कहना है कि चोर दुकान से 9 हजार रुपए की नगदी और लगभग 50 हजार कीमत के 9 चांदी के सिक्के ले गया है। इसके अलावा चोरी गए माल का आंकलन किया जा रहा है