बादल फटा–अब थराली में फटा बादल। कई मलबे में दबे!! मकान , वाहन ,सड़कें तबाह!!
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)
चमोली/थराली -: चमोली के थराली में कल देर रात बादल फटने से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। सूचना है कि यहां देर रात बादल फटने के बाद अफरातफरी मच गई। डीएम चमोली संदीप तिवाड़ी ने बताया कि सगवाड़ तोक में मलबे में एक युवती के दबने की सूचना आई है वहीं कुछ अन्य के लापता होने की सूचना आई है। डीएम भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं ।