ब्रेकिंग न्यूज़, हल्द्वानी हिन्दूवादी नेता विपिन पाण्डे को कोर्ट से मिली जमानत , विपिन के वकील नीरज कैड़ा, रोशनी मिश्रा और संजय तिवारी ने ACJM कोर्ट में पेश की मजबूत दलीलें, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

65

ब्रेकिंग न्यूज़, हल्द्वानी

हिन्दूवादी नेता विपिन पाण्डे को कोर्ट से मिली जमानत

विपिन के वकील नीरज कैड़ा, रोशनी मिश्रा और संजय तिवारी ने ACJM कोर्ट में पेश की मजबूत दलीलें

 

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। विगत दिनों उजाला नगर में हुई घटना से जुड़े मामले में गुरुवार को पुलिस ने विपिन पाण्डे को कुसुमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में पेश किए जाने के बाद न्यायालय ने उन्हें नैनीताल जेल भेज दिया था जहां से आज उन्हें जमानत मिल गई है। घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल भी देखी जा रही है। पुलिस मामले की आगे की जांच जारी रखे हुए है।

हिंदूवादी नेता विपिन पांडे जेल से आएंगे बाहर

थोड़ी देर बाद जमानत पर जेल से बाहर आएंगे विपिन पाण्डे

ACJM कोर्ट ने दी विपिन पांडे को जमानत

विपिन के वकील नीरज कैड़ा, रोशनी मिश्रा और संजय तिवारी ने ACJM कोर्ट में पेश की मजबूत दलीलें

दलीलों के आधार पर जमानत देने पर सहमत हुई जज

20 नवंबर को पुलिस ने विपिन हुए थे गिरफ्तार

21 नवंबर को कोर्ट ने विपिन को 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेजा था

16 नवंबर को बनभूलपुरा के उजाला नगर में गौवंश का सिर मिलने के बाद हुआ था बवाल, इसी बवाल में पुलिस ने विपिन को बनाया था मुख्य आरोपी