नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब मल्लीताल स्थित बी.डी. पांडेय अस्पताल के पिछले हिस्से में विद्युत लाइन की तारें टूटकर नीचे गिर गईं। तारों के संपर्क में आते ही पार्किंग स्थल पर खड़ी तीन स्कूटी और तीन मोटर साइकिलों में अचानक आग लग गई, जिससे सभी वाहन जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गए।घटना तड़के सवेरे के बीच की बताई जा रही है। आग की लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर सर्विस को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षित किया।

अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया आशंका है कि तेज हवा के कारण विद्युत लाइन टूटकर नीचे गिरी, जिससे आग भड़की। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आई सभी दोपहिया वाहन टैक्सी बाइकें थीं, जो पास में ही रहने वाले लोगों की बताई जा रही हैं। वाहन जलने से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा।प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है, वहीं स्थानीय लोगों ने विद्युत लाइनों की नियमित जांच और सुरक्षा उपायों की मांग उठाई है।







