ब्लॉक प्रमुख पाटी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात। पाटी के विकास कार्यों पर की चर्चा ।
लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी रहे मौजूद
चन्दन सिंह बिष्ट (स्टार खबर) पाटी/लोहाघाट
पाटी/लोहाघाट
पाटी ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद पहली बार ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह अधिकारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय में मुलाकात की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पाटी ब्लॉक को आदर्श ब्लॉक बनाने हेतु विकास कार्यों के बारे विचार विमर्श किया गया तथा ब्लॉक की समस्याओं को मुख्यमंत्री के सामने रखा। ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा पाटी ब्लॉक के विकास कार्यों वह समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक आश्वासन दिया गया। वही कुछ दिनों पूर्व ब्लॉक प्रमुख पाटी शंकर अधिकारी देवीधुरा डिग्री में जाकर छात्र नेताओं को समर्थन दिया ।राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा में एम ए की स्वीकृति में बी ए में विषय की बढ़ोतरी के संबंध में पर छात्र नेता सुदीप चम्याल एवं देवेन्द्र भट्ट ने उनको कालेज की समस्या बताते हुए ज्ञापन दिया था इस विषय पर ब्लॉक प्रमुख पाटी ने विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी से वार्ता कर शिष्ट मण्डल विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला इस पर मुख्यमंत्री ने छात्रा छात्राओं के हितों को लेकर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है । दौरान चन्दन सिंह फर्त्याल,क्षेत्र पंचायत सदस्य भैंसर्ख प्रकाश मेहरा,पूर्व प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट मौजूद रहे ।