भीमताल के व्यापारी और स्थानीय लोग बंदरों के साथ ही आवारा जानवरों से खासे परेशान   व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बंदरों और आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग   रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

254

भीमताल के व्यापारी और स्थानीय लोग बंदरों के साथ ही आवारा जानवरों से खासे परेशान

व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बंदरों और आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल:

नगर के व्यापारी और स्थानीय लोग बंदरों के साथ ही आवारा जानवरों से खासे परेशान हैं। व्यापारियों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बंदरों और आवारा जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। बंदरों के उत्पात के कारण व्यापारी अपनी दुकानों के आगे डंडा लेकर खड़ा रहने को मजबूर हैं। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल ने भीमताल क्षेत्र में बंदरों की बढ़ती संख्या और उनके आतंक के कारण हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है पत्र में कहा कि भीमताल में बंदरों के झुंड ने न केवल आम जनता के लिए असुविधाएँ उत्पन्न कर दी हैं, बल्कि हाल ही में पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल जी को भी बंदरों के हमले का सामना करना पड़ा है। इसके अतिरिक्त, बंदर फल, फूल, और पौधों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे स्थानीय कृषि और पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा भी खतरे में है। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया निम्नलिखित ठोस कदम उठाए जाएं: बंदरों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए चालू या नए नसबंदी (Sterilization) कार्यक्रम को शीघ्र प्रभावी बनाया जाए। संवेदनशील इलाकों में सौर ऊर्जा आधारित विद्युत फेंसिंग (Electric Fencing) लगाकर बंदरों को किसानों और ग्रामीणों से दूर रखा जाए। बंदरों का सुरक्षित पकड़कर अन्य उपयुक्त वन क्षेत्रों में ट्रांसलोकेशन किया जाए। वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस समस्या का दीर्घकालिक समाधान निकाला जाए।आम जनता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बंदरों से बचाव के उचित उपाय बताये जाएं।मेरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में इस समस्या का शीघ्र समाधान संभव होगा और भीमताल पुनः एक सुरक्षित तथा सुचारु पर्यावरण का उदाहरण बनेगा। निवेदन किया है कि इस विषय को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कार्रवाई करें और हमें अपनी योजना से अवगत कराएं।