भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सुनीं धारी के ग्रामीणों की समस्याएं ..
विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के दिये निर्देश..
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल/धारी
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक के पदमपुरी, मटियाल, अक्सोडा, धारी, कनरखा आदि गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं को विधायक कैड़ा के सम्मुख रखा। विधायक कैड़ा ने संबधित विभाग के अधिकारियो को फोन कर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। विधायक ने जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पेयजल लाईनों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। पीडब्लूडी व पीएमजी एस वाई विभाग के अधिकारियो कोोन कर कहा विधायक ने पीडब्लूडी व पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियो क्षतिग्रस्त मोटर मार्गो को शीघ्र सही करने को कहा है। विधायक कैडा ने सरकार की योजनाओं का गाँव के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुँचे इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र, कमल जोशी, प्रकाश चंद्र नानू, दीपा बिष्ट, सरोज आर्या थे।