भीमताल–हल्द्वानी रोड पर गुलदार की मस्ती, राहगीर ने मोबाइल में कैद किया रोमांचक नज़ारा
रानीबाग–भीमताल मार्ग पर बढ़ी वन्यजीवों की आवाजाही, स्थानीय लोग बोले—गश्त बढ़ाए वन विभाग
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर’
हल्द्वानी/भीमताल। शहर से सटे क्षेत्रों में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधि एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बन गई है। रानीबाग–भीमताल रोड पर देर रात एक गुलदार बेखौफ सड़क किनारे पैराफिट पर दौड़ता हुआ दिखा, जिसे राहगीर भरत रावत ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुलदार सड़क पर कुछ देर तक मस्ती के मूड में इधर-उधर भागता रहा, जबकि आसपास मौजूद लोगों ने दूरी बनाकर खुद को सुरक्षित रखा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से इस मार्ग पर गुलदार और अन्य वन्यजीवों की गतिविधि बढ़ गई है। इससे रात के समय गुजरने वाले वाहन चालकों और राहगीरों के लिए खतरा बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, चेतावनी बोर्ड लगाने और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि समय रहते प्रभावी कदम उठाए गए तो दुर्घटनाओं और मानवीय-वन्यजीव संघर्ष को कम किया जा सकता है।








