@ कैड़ा ने मृतक निकिता के परिजनों को सौपा 4 लाख चैक ★. मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 3 लाख की और सहायता राशि दी जायेगी । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

179

@ कैड़ा ने मृतक निकिता के परिजनों को सौपा 4 लाख चैक

★. मुख्यमंत्री राहत कोष से भी 3 लाख की और सहायता राशि दी जायेगी ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल
विगत दिनों भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भीमताल ब्लॉक ग्राम सभा अलचोना के ताड़ा मै निकिता 22 को बाघ ने अपना निवाला बना दिया था भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने आज भीमताल ब्लॉक के ग्राम सभा अलचौना के ताडा पहुंचकर मृतक के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि का चैक सौपा ।विधायक कैड़ा ने कहा इसके साथ साथ ही मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 3 लाख की और सहायता राशि दी जायेगी! विधायक कैड़ा ने कहा ग्राम दुदली में एक बाघ /गुलदार पिजरे मै फस गया था अभी यह पुष्टि नहीं हुई है की यह बाघ आदमखोर है या कोई अन्य, आदमखोर बाघ की पहचान की जा रही है।विधायक ने ग्रामीणों से अभी भी सतर्क रहने की अपील की, ज़ब तक आदमखोर बाघ या गुलदार का पता नहीं लगता वन विभाग के अधिकारियो को गाँव- गाँव अलग अलग टीम बनाकर गस्त करने को कहा है।विधायक कैड़ा ने कहा मै और हमारी सरकार मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है। इस दौरान विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष कमला आर्य, पंकज जोशी, कमल जोशी, योगेश तिवारी, पुष्कर महरा, चिराग बोरा sdo राजकुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे!