भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने वाले उत्तरकाशी के जांबाज पत्रकार का शव बरामद  न्याय के लिए एकजुट हुए हल्द्वानी के पत्रकार सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

88

भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने वाले उत्तरकाशी के जांबाज पत्रकार का शव बरामद

न्याय के लिए एकजुट हुए हल्द्वानी के पत्रकार सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी/उत्तरकाशी

अपनी जनसरोकारों की पत्रकारिता से उत्तरकाशी जिले में व्याप्त भ्रष्ट्राचार की पोल खोलने वाले 35 वर्षीय जांबाज वरिष्ठ पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की संदिग्ध मौत का राज अभी नहीं खुला है। ऐसे में पत्रकारों में शोक भी है, रोष भी है, साथ ही न्याय की मांग भी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज हल्द्वानी में पत्रकारों ने एकजुट होकर दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप सिंह के लिए न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान के माध्यम से सीएम धामी को भेजे गए ज्ञापन में संदिग्ध मौत की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की मौत पर हल्द्वानी के पत्रकारों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा , कहां निष्पक्ष हो जांच उत्तरकाशी से लापता पत्रकार राजीव प्रताप सिंह का शव जोशियाड़ा बैराज की झील में मिलने से परिवार में गहरा शोक छा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्‍यक्‍त करते हुए इस मामले में निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। राजीव प्रताप सिंह की गुमशुदगी के बाद से ही उनके शुभचिंतकों में चिंता का माहौल था। सोमवार को उनके शव की बरामदगी ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।राजीव प्रताप की पत्‍नी ने बताया कि हाल ही में उन्‍होंने उत्तरकाशी जिला अस्पताल की बदहाली पर एक विस्तृत वीडियो बनाया था। इसमें उन्होंने अस्पताल की गंभीर स्थिति को उजागर किया था। राजीव ने अस्पताल की दीवारों पर पड़ी दरारों, दवाइयों की कमी और मरीजों की बदतर हालत को अपने यूट्यूब चैनल पर विस्तार से दिखाया था।वीडियो वायरल होने के बाद फिर राजीव को धमकियां मिल रही थी.  इसी संदर्भ में राजीव प्रताप सिंह की मौत पर हल्द्वानी के पत्रकारों ने भी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजीव प्रताप सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।