मुख्य सचिव उत्तराखंड व निर्वाचन आयुक्त को कोर्ट ने बुलाया.. पंचायत चुनाव के इस मामले में फंसे अधिकारी, उड़ीसा, दिल्ली वालों के वोटर लिष्ट में डाल दिये नाम… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर) 

146

मुख्य सचिव उत्तराखंड व निर्वाचन आयुक्त को कोर्ट ने बुलाया..

पंचायत चुनाव के इस मामले में फंसे अधिकारी, उड़ीसा, दिल्ली वालों के वोटर लिष्ट में डाल दिये नाम…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)

नैनीताल – राज्य के मुख्य सचिव और मुख्य चुनाव आयुक्त को हाईकोर्ट ने तलब किया है..नैनीताल के बुधलाकोट गांव में उड़ीसा,दिल्ली हरिद्वार हल्द्वानी के लोगों को वोटर लिष्ट में शामिल करने पर 28 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया है..हांलाकि आज सुबह सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसडीएम कैंचीधाम और एडीएम नैनीताल को तत्काल पेश होने के आदेश दिया..मगर जब सवाल कोर्ट ने पूछे तो कोर्ट को जवाब ही ये अधिकारी सही से नहीं दे सके..जब कोर्ट संतुष्ट नहीं रही तो अब मुख्यसचिव उत्तराखण्ड व आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग को तलब किया…आपको बतादें कि पंचायत चुनावों के लिये नैनीताल के पंगूट बुधलाकोट गांव की वोटर लिष्ट में उड़ीसा,हरिद्वार दिल्ली समेत कई जगहों के 52 लोगों को वोटर लिष्ट में दर्ज कर लिया ..इसकी शिकायत दर्ज की गई तो कोई कार्रवाई नहीं की गई..इसके बाद गांव के ही आकाश बोरा ने हाईकोर्ट की सरण ली और कहा कि गलत तरिके से बाहरी लोगों का नाम दर्ज किया गया..हांलाकि जब इस मामले में हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा था तो कैसे नाम दर्ज किये इस पर कोर्ट ने परिवार रजिस्टर्ड़ समेत अन्य दस्तावेज मांगे..वहीं पूछा कि नाम दर्ज करने के दौरान क्यों जांच नहीं हुई..हांलाकि अधिकारी कोर्ट में जवाब ही नहीं दे सके तो अब कोर्ट ने बड़े अधिकारियों को तलब किया है।