रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप रिश्वत मांगने के आरोप में डीएम ने रामगढ़ तहसील के पटवारी प्रकाश चंद्र देवतल्ला को किया निलंबित रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

334

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, पटवारी निलंबित; 25 से 50 हजार मांगने का आरोप

रिश्वत मांगने के आरोप में डीएम ने रामगढ़ तहसील के पटवारी प्रकाश चंद्र देवतल्ला को किया निलंबित ,पहले (ढोलीगांव) में पटवारी भी रह चुका है, देवतल्ला

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:

रिश्वत मांगने के आरोप में डीएम ने रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला को निलंबित कर दिया है। शिकायत और उपलब्ध ऑडियो की प्राथमिक जांच में आरोप प्रथमदृष्टया सही प्रतीत होने पर जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने यह कार्रवाई की है। डीएम वंदना ने बताया कि राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र देवतल्ला के फेसबुक पर रिश्वत मांगने की वार्ता का ऑडियो वायरल हुआ। जांच के बाद पाया गया कि उक्त ऑडियो में आवाज प्रकाश चंद्र देवतल्ला की है। राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश की ओर से सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने, कार्य में बेवजह देरी व भूमि का खसरा देने के एवज में 25 हजार से 50 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप हैं। डीएम ने बताया कि निलंबन की अवधि में राजस्व उपनिरीक्षक तहसील खनस्यूं में संबद्ध रहेंगे।

★. डीएम ने दिए जांच ने आदेश

जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने रिश्वत मांगने के प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लिया है। साथ ही संबंधित कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहा है। दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।