लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के पुत्र शंकर अधिकारी की ब्लॉक प्रमुख पद पर ऐतिहासिक जीत… शंकर अधिकारी ने 40 में से 36 मत हासिल कर बनाया जीत का रिकॉर्ड ,पाटी क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ मनाया जश्न… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

54

 

लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के पुत्र शंकर अधिकारी की ब्लॉक प्रमुख पद पर ऐतिहासिक जीत…

शंकर अधिकारी ने 40 में से 36 मत हासिल कर बनाया जीत का रिकॉर्ड ,पाटी क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ मनाया जश्न…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी/लोहाघाट:- विकास खंड पाटी में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में शंकर अधिकारी ने उत्तराखंड के इतिहास में अपनी खास पहचान दर्ज कराई। गुरुवार को सम्पन्न मतदान में शंकर अधिकारी ने 40 में से 36 मत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया जीत की घोषणा होते ही पाटी क्षेत्र में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ जश्न मनाया गया।

उत्साहित समर्थकों ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख शंकर अधिकारी और उनके पिता, विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने सभी बीडीसी सदस्यों और क्षेत्रीय जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास को नई दिशा दी जाएगी और जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूरन कठायत, सुंदर अधिकारी, भागीरथ भट्ट, कविराज मौनी, महेश भट्ट, प्रहलाद सिंह अधिकारी, गोविंद पंचोली, अशोक महारा, भोला बोहरा, ज्येष्ठ प्रमुख खड़क सिंह, सक्षम अधिकारी, प्रकाश माहरा, कनिष्ठ प्रमुख नेहा बगोटी आदि कई लोग शामिल रहे।