वन प्रभाग ने जंगलिया गांव वन पंचायत में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित
स्कूली बच्चों को अपनी मां या धरती मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए किया प्रेरित
रिपोर्ट, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
भीमताल:
विश्व पर्यावरण दिवस ( पांच जून ) के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ नामक विशेष अभियान की शुरुआत की गई थी। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उस पहल का दूसरा चरण है, जिसके अंतर्गत हर नागरिक को अपनी मां या धरती मां के नाम पर एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है।
शनिवार को भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के रामगढ़ रेंज अंतर्गत जंगलिया गांव वन पंचायत में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम किया गया तत्पश्चात जंगलिया गांव इंटर कॉलेज मैं स्कूल के अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ वन महोत्सव और एक पेड़ मां के नाम कार्य क्रम किया गया
विद्यार्थियो के साथ वनों के महत्व के बारे मैं वन क्षेत्राधिकारी द्वारा जागरूक किया गया जिसमे वन कर्मी नीतिश तिवारी वन क्षेत्राधिकारी वन दरोगा सागर सिंह वन आरक्षी मनीष पांडे वन आरक्षी नारायण सिंह सरपंच चारुचंद्र राजेंद्र कुलियाल और ग्रामीण उपस्थित रहे प्रधानाचार्य बालम सिंह रेकवाल अध्यापक ज्योति चक्रयात ऊषा कार्की हिमांशी पंत, पूनम वर्मा वी आर कोहली सुरेंद्र सिंह नयाल, बृजेश यादव कंचन कुल्याल उपस्थित रहे ।