शोपीस बनकर रह गए हैं ओखलकांडा ब्लॉक में बीएसएनल के टावर  पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली के नेतृत्व में ओखलकांडा के ग्रामीण महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग से मिले (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

26

 

शोपीस बनकर रह गए हैं ओखलकांडा ब्लॉक में बीएसएनल के टावर…

पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली के नेतृत्व में ओखलकांडा के ग्रामीण महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग से मिले…

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी: ओखलकांडा में दूरसंचार व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और वर्तमान ब्लॉक प्रमुख केडी रूवाली के नेतृत्व में क्षेत्र के निवासियों का शिष्टमंडल महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग से  मिला इस दौरान अवगत कराया कि ब्लॉक ओखलकांडा में बीएसएनल के टावर मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। 75 ग्राम सभाओं में से अच्छी व तरह से दस में भी नेट कनेक्टिविटी नहीं है। उन्होंने गोनीयारों ल्वारडोबा, हरीशताल ककोड़, पटरानी कौता, सुवाकोट पोखरी अमजड़ मिडार अधौड़ा कुंडल डालकन्या समेत सभी ग्राम सभाओं का जिक्र करते हुए बताया कि 15 से 20 टावर लगे हैं। इनमें नेटवर्क सप्ताह में 1 दिन भी नहीं आता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के सारे कार्य तथा अन्य सरकारी कार्य ऑनलाइन ही संपादित किए जाने हैं। नेटवर्क न होने के कारण आम जनता के सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में ज्योत्ति मेवाड़ी क्षेत्र पंचायत सदस्य ककोड़, कैलाश भट्ट ग्राम प्रधान,  क्षेत्र पंचायत सदस्य ढोलीगांव -पजैना दिनेश सिंह बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान दिनेश बोरा, दीपक भट्ट, पवन बोरा, गिरीश पोखरिया, कुंदन नयाल आदि शामिल हैं।