सड़क पर गड्ढे, मलबा और कीचड़ जमा होने से आवाजाही हुई खतरनाक, अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश ढोलीगांव-कुलौन मार्ग में जान हथेली पर रखकर कर रहे आवाजाही (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

28

सड़क पर गड्ढे, मलबा और कीचड़ जमा होने से आवाजाही हुई खतरनाक, अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश

ढोलीगांव-कुलौन मार्ग में जान हथेली पर रखकर कर रहे आवाजाही

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा/ढोलीगांव/तल्ला कांडा

ओखलकांडा ब्लाक के ढोलीगांव-कुलौन मोटर मार्ग की हालत बेहद खराब हो गई है। जगह-जगह गड्ढे, मलबा और कीचड़ जमा होने से सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे, जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि लंबा समय बीतने के बावजूद उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। तल्ला कांडा के अनवारी गधेरे, सिडौड़ा और भंगनौला के पास बड़े-बड़े बोल्डर और फिसलन भरा मलबा वाहनों की आवाजाही में बाधा बना हुआ है। मार्ग पर फिसलन इतनी अधिक है कि हल्की चूक से भी बड़ा हादसा हो सकता है। नालियों के अभाव में बरसाती पानी सीधे सड़क पर बहने लगता है, जिससे हालात और बिगड़ जाते हैं। बढ़े-बढ़े गड्ढों की वजह से वाहनों की फिटनेस भी खराब होने लगी है।

(यह मार्ग स्थानीय जनजीवन की लाइफलाइन है। हर दिन बच्चों, मरीजों और ग्रामीणों को इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कार्याही नहीं हुई)

ललित कांडपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य, तल्ला कांडा, ओखल कांडा

(जरा सी बरसात में कीचड़ और गड्ढों के कारण दोपहिया वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। मलबा हटाकर सड़क की मरम्मत की जाए और जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कर पूरी सड़क का निर्माण कराया जाए)

जगदीश जोशी, प्रधान, कुलौन, ओखल कांडा

(सड़क का काम प्रगति पर है, किलोमीटर दस में कार्य चल रहा है। कुछ ही दिन में मार्ग सही हो जाएगा, बजट पूरा है। मौसम कि वजह से थोड़ा काम में रुकावट आयी है, शीघ्र ही काम निबटा लिया जाएगा)

एमके महतोलिया, अधिशासी अभियंता, लोकनिर्माण विभाग, भवाली