साई संस्कार फाउंडेशन एवं SLCM ग्रुप ने विद्यालय को दी LED एवं स्टेशनरी । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

23

साई संस्कार फाउंडेशन एवं SLCM ग्रुप ने विद्यालय को दी LED एवं स्टेशनरी

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देवीधुरा:  देश की राजधानी दिल्ली स्थित गैर सरकारी संगठन सांई संस्कार फाउंडेशन एवं ग्रुप के संयुक्त सौजन्य से उत्तराखण्ड के सुदूर क्षेत्रों के विद्यालयों में प्रतिवर्ष यहाँ के प्रतिभाओं को तरह-तरह से प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिनांक 25 मार्च को चम्पावत की सीमा पर स्थित देवीधुरा के राधा जोशी सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर को तुषार मदन और SLCM ग्रुप के CEO संदीप सभरवाल के प्रतिनिधि जया के संयुक्त प्रयास से विद्यालय को एल सी. डी एवं बच्चों को स्टेशनरी देकर नये सत्र में उनकी उत्तम शिक्षा के लिए बच्चों को उपहार प्रदान किया। इससे पूर्व भी साईं संस्कार फाउंडेशन के द्वारा विद्यालय को जुते. दरियाँ, स्टेशनरी प्रदान किया गया है और तृषार मदन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भविष्य मैं बच्चों के पठन-पाठन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा ।प्रधानाचार्य नवीन चन्द सोराडी़ प्रबन्धक नवीन सिंह राणा अध्यक्ष नैन सिंह विष्ट, आदि ने विद्यालय परिवार की ओर से साई संस्कार फाउंडेशन एवं तुषार मदन व S LCM के C E O संदीप सभरवाल जी का आभार व्यक्त किया और मां बाराही से प्रार्थना की उनका कारोबार दिन दूना रात चौगुना उन्नति करें।