सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है  UKSSSC परीक्षा में पेपर लीक ! पारदर्शिता और सुरक्षा पर उठे सवाल, रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

135

सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है

UKSSSC परीक्षा में पेपर लीक ! पारदर्शिता और सुरक्षा पर उठे सवाल,

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। आयोग द्वारा आज आयोजित एक प्रतियोगी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि, आयोग के चेयरमैन गणेश शंकर मर्तोलिया ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में जो तीन पन्ने बाहर आए हैं, वे पढ़ने योग्य नहीं हैं। इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाने के बावजूद प्रश्न पत्र के पन्ने बाहर कैसे आए?मर्तोलिया ने खुद इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग स्तर पर एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें गहनता से जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में इस बात पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि क्या यह किसी तकनीकी खराबी का परिणाम है या फिर इसमें कोई मानवीय त्रुटि शामिल है। आयोग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या किसी ने जानबूझकर यह हरकत की है ताकि परीक्षा की शुचिता को नुकसान पहुंचाया जा सके। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब आयोग पहले से ही पिछली परीक्षाओं में हुई धांधली को लेकर सवालों के घेरे में है। पहले भी कई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए थे, जिसके बाद आयोग में बड़े सुधार किए गए थे। इस नई घटना ने उन सुधारों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल, वे सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई चूक न हो। आयोग का अंतिम फैसला आने तक, परीक्षा में शामिल हुए हजारों अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में हैं।