हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बेल बाबा मंदिर के पास स्कॉर्पियो और आल्टो की भिड़ंत, तीन की मौत, दो गंभीर…  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

168

हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-बेल बाबा मंदिर के पास स्कॉर्पियो और आल्टो की भिड़ंत, तीन की मौत, दो गंभीर…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी , बेल बाबा: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित बेल बाबा मंदिर के पास देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। स्कॉर्पियो और आल्टो की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। वहीं घायलों में जाहिद और मुस्कान शामिल हैं। सभी मृतक और घायल हल्द्वानी के बनभूलपुरा लाइन नंबर 17 और 18 के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात करीब 1 बजे रुद्रपुर से आ रही आल्टो और हल्द्वानी से रुद्रपुर जा रही स्कॉर्पियो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना परिजनों को रात करीब 2 बजे दी गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।