हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कमल और अभिषेक में जबरदस्त टक्कर  हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में सातवें राउंड में कौन आगे कौन पीछे देखिए मतगणना स्थल से खास रिपोर्ट रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) हल्द्वानी 

154

हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर कमल और अभिषेक में जबरदस्त टक्कर

हल्द्वानी डिग्री कॉलेज में सातवें राउंड में कौन आगे कौन पीछे देखिए मतगणना स्थल से खास रिपोर्ट

रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर) हल्द्वानी

MBPG कॉलेज से अध्यक्ष पद पर सातवें राउंड की काउंटिंग में ABVP प्रत्याशी अभिषेक गोस्वामी को मिले NSUI के कमल बोरा से ज्यादा वोट। लेकिन इसके बावजूद कमल अभिषेक पर बढ़त नहीं बना रहे हैं । दोनों के बीच जारी है टक्कर,  सातवें राउंड में ABVP के अभिषेक को 144 और NSUI के कमल को 79 वोट मिले। पिछले राउंडो में मिले वोटों के आधार पर अभिषेक गोस्वामी अभी भी 157 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं।