हल्द्वानी प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने संभाला उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार… रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल..

26

नैनीताल। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समारोह में प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।इस दौरान विश्वविद्यालय परिवार ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

शिक्षा, अनुसंधान और प्रशासनिक अनुभव के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय तक सक्रिय रहे प्रो. लोहनी एक वरिष्ठ शिक्षाविद् और प्रतिष्ठित शोधकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। कुलपति पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “हम सब मिलकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय को शैक्षिक उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।”
प्रो. लोहनी ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी द्वारा किए गए विकास कार्यों को वे आगे बढ़ाएंगे और विश्वविद्यालय को राज्य के उच्च शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी, कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, निदेशक अकादमिक प्रो. पी.डी. पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एस.पी. सिंह सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षकों और अधिकारीगण मौजूद रहे।