हल्द्वानी: ब्रेकिंग:- ज्योति मेर हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से हुई ज्योति की हत्या..  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

283

हल्द्वानी: ब्रेकिंग:- ज्योति मेर हत्याकांड का हुआ सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से हुई ज्योति की हत्या..

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी। योगा टीचर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। खुलासे के दौरान एसएसपी नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी। ज्योति मेर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, मुखानी में ट्रेनर के रूप में काम करती थीं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा निवासी वाल्मीकि नगर, बिहार के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 19 अगस्त को उसे नगला तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हल्द्वानी में चन्दन डायग्नोसिस के टाप फ्लोर में उसके बड़े भाई अजय का फिटनेस योगा सेन्टर नाम से एकेडमी है, जिसे अभियुक्त का बड़ा भाई अजय व अभय चलाते थे योगा सेन्टर में मेनेजमेन्ट के सारे काम अभय देखता था। उक्त सेन्टर में ज्योति मेर भी काम करती थी। इसी दौरान ज्योति और अजय के बीच अवैध सम्बन्धों के चलते अजय ने मुझे यानी अपने भाई अभय को खर्चा देना बंद कर दिया और उसको अपने घर से निकाल दिया। आक्रोश में आकर अभय ने ज्योति के कमरे में रखे उसके दुपट्टे से पीछे से जाकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा हत्या करने के पश्चात टैक्सी से बनबसा तथा वहां से नेपाल चला गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है। इस मामले में सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। अब पुलिस की कार्रवाई से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।