हल्द्वानी में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर की प्रेस वार्ता  जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को राहत के साथ ही स्वदेशी अभियान को मिलेगा बल: अजय भट्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

66

हल्द्वानी में भाजपा सांसद अजय भट्ट ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर की प्रेस वार्ता

जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को राहत के साथ ही स्वदेशी अभियान को मिलेगा बल: अजय भट्ट

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:

भाजपा जीएसटी प्रचार अभियान के प्रदेश संयोजक व सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि जीएसटी की दर घटने से आमजन को राहत मिलने लगी है। बाजारों में भी रौनक लौटने लगी है। सांसद भट्ट ने बताया कि भाजपा नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफार्म के तहत प्रदेशभर में जीएसटी बचत उत्सव मना रही है। जीएसटी दरें कम होने से मध्यम वर्ग को बजत होगी। रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे की दूध, टूथपेस्ट, साबुन इत्यादि की दरें 5 प्रतिशत में लाई गई हैं। जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी मुक्त कर दिया है।

कई जीवन रक्षक दवाइयां भी जीएसटी मुक्त कर दी गई हैं। भट्ट ने बताया की 22 से 29 सितंबर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत सभी जनप्रतिनिधि, मंत्री, सांसद, विधायक, दायित्वधारी अपने क्षेत्रों के बाजारों में जाकर दुकानदारों से सम्पर्क कर रहे हैं। वह व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने व घटी हुई जीएसटी दरों का फायदा आम जनता तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं।

सांसद भट्ट ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, जिससे देश में ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को मजबूती मिले।सांसद ने अंत में कहा कि यह बदलाव सरकार की आमजन हितैषी नीतियों का प्रतीक है और इससे देश में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, प्रदेश सह-मीडिया संयोजक प्रदीप जनौटी, जिला महामंत्री रंजन बर्गली जीएसटी प्रचार अभियान के जिला संयोजक विनीत अग्रवाल, जिला मीडिया संयोजक नितिन राणा, जिला मीडिया सह-संयोजक विनोद तिवारी उपस्थित रहे।