@ प्रिया गार्डन कटघरिया हल्द्वानी मे आशा सम्मेलन का आयोजन…. ★ प्रति वर्ष श्रेष्ठ आशा,आशा सुगमकर्ता, आशा ब्लॉक कॉर्डेनटोर का चयन किया जाता है…. ★ रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

148

@ प्रिया गार्डन कटघरिया हल्द्वानी मे आशा सम्मेलन का आयोजन….

★ प्रति वर्ष श्रेष्ठ आशा,आशा सुगमकर्ता, आशा ब्लॉक कॉर्डेनटोर का चयन किया जाता है….

★ रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल….

हल्द्वानी – आज हरि प्रिया गार्डन कटघरिया हल्द्वानी मे आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे हल्द्वानी ब्लाक, रामनगर ब्लाक, कोटाबाग ब्लाक की आशाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया।


कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा जंगपांगी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , डॉ दिनेश कोहली, डॉ कुलदीप मर्तोलिया, द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।


आशा सम्मलेन के तहत राष्ट्रीय कार्यक्रमो मैं शत प्रतिशत प्रतिभाग करना , परिवार कल्याण की सेवाओं मैं सहयोग जच्चा बच्चा की जांच, शय रोगीयों के उपचार मे सहयोग के साथ साथ दूरस्त क्षेत्रो मैं स्वास्थ सेवाओ की जानकारी के साथ सेवा देना ,के आधार पर प्रति वर्ष श्रेष्ठ आशा,आशा सुगमकर्ता, आशा ब्लॉक कॉर्डेनटोर का चयन किया जाता है और पुरष्कार प्रदान किया जाता है ।
इस वर्ष मैदानी क्षेत्र मे आशा श्रेणी मैं प्रथम स्थान पर शांति जोशी ब्लॉक कोटाबाग , दूसरे नम्बर पर गोविंदी अधिकारी ब्लाक रामनगर, तृतीय स्थान पर दीपा जोशी ब्लाक हल्द्वानी रही ।

ब्लाक कोर्डिनेटर मैं पूनम कठायत कोटाबाग ब्लाक को श्रेष्ठ कोर्डिनेटर के रूप मे चुना गया।
आशा सुगमकर्ता मैं तारा कालाकोटी प्रथम कोटाबाग ब्लाक, द्वितीय सुनीता जोशी रामनगर ब्लाक, तृतीय प्रेमा पाठक हल्द्वानी ब्लाक रही ।

डॉ एन0सी0 तिवारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमो मैं आशाओ के सहयोग की सराहना की गई, आशाओ के सहयोग से राष्ट्रीय कार्यक्रमो के सम्पादन मैं काफी सहयोग प्राप्त होता है । डॉ उषा जंगपांगी द्वारा सभी आशाओ को बालिका दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की गई स्वास्थ्य सेवाओं मैं आशाओ की भागीदारी की सरहाना की गई ।
कार्यकम का संचालन हरेन्द्र कठायत द्वारा किया गया।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन मेहरा द्वारा बताया गया जनपद में स्वास्थ्य सूचकांक सुधारने हेतु आशा द्वारा किये गए कार्यों के लिए प्रति वर्ष आशा सम्मेलन आयोजित किये जाते है, जनपद में 1030 आशा व 66 आशा सुगमकर्ता द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
कार्यक्रम मे मदन मेहरा, सरयू नंदन जोशी, दीपक कांडपाल, दीवान बिष्ट,बच्चन कालाकोटी, प्रमोद भट्ट, अजय भट्ट, मनोज बाबू, देवेंद्र बिष्ट, स्मिता पन्त, सतीश, आनंद खंडोरी, राघवेंद्र रावत, पारष साह उपस्थित रहे।