@. आस्था… ★. गौलापार बागजाला में शिव मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन ★. सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने नारियल तोड़कर किया भूमिपूजन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

188

@. आस्था…

★. गौलापार बागजाला में शिव मंदिर के निर्माण को लेकर हुआ भूमि पूजन

★. सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने नारियल तोड़कर किया भूमिपूजन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी गौलापार।
बागजाला देवला तल्ला के बागेम्बश्वर शिव मंदिर परिसर में शुक्रवार को भगवान शिव की प्रस्तावित मंदिर निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चर के साथ हुआ।

प्रस्तावित भोले शंकर के मंदिर के भूमिपूजन के बाद नींव की पहली ईंट ग्राम प्रधान विनीता त्रिलोक नौला ने स्वयं रखी। तत्पश्चात् भूमि पूजन, शिलान्यास व धर्मध्वजा का पूजन किया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिक गीतों एवं जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथिजनों का तिलक लगाकर, फूल-माला एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व ग्राम प्रधान सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंदिर के निर्माण से इस गांव के साथ-साथ पूरे प्रखंड के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिरों के निर्माण से ही धर्म की रक्षा और राष्ट्र का उत्थान होता है। वही इस मौके पर ग्राम प्रधान विनीता त्रिलोक नौला ने कहा कि बागेम्बश्वर शिव मंदिर देवला में बागजाला में केंद्रीय मंत्री द्वारा जिला योजना के अंतर्गत पर्यटन विभाग योजना के अंतर्गत बागेम्बश्वर शिव मंदिर देवता में चार लाख की धनराशि दी गई है वही सभी जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का सभी लोगों ने आभार जताया ।प्रार्थना पत्र में मौके पर गौलापार मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ,पूरन चंद्र भक्त ,कैलाश गोस्वामी ,सुदर्शन राणा ,सीमा राणा ,गोपाल सिंह बिष्ट पूरन भट्ट ,विक्की जोशी ,ललित भट्ट तेज सिंह गैड़ा ,नारायण सिंह नगरकोटी ,भूवन बिष्ट आदि मौजूद थे।