@ 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली का आयोजन …. ★डॉ रश्मि पंत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया … ★इस वर्ष 54235 लोगों के हेपेटाइटिस की जांच अभी तक जनपद में की जा चुकी है….. ★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) स्टार खबर हल्द्वानी….

67

@ 28 जुलाई विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली का आयोजन ….

 

★डॉ रश्मि पंत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया …

★इस वर्ष 54235 लोगों के हेपेटाइटिस की जांच अभी तक जनपद में की जा चुकी है…..

 

★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) स्टार खबर हल्द्वानी….

 

 

हल्द्वानी शुक्रवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर नैनीताल जनपद के हल्द्वानी राजपुरा क्षेत्र मे जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया । डॉ रश्मि पंत द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
रैली हल्द्वानी शहर के राजपुरा से होते हुए नगर निगम तक गयी । इस दौरान रैली से पूर्व आशा कार्यकर्ताओं , अर्बन क्षेत्र चिकित्सालय व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते डॉ रश्मि पंत ने बताया कि इस वर्ष 54235 लोगों के हेपेटाइटिस की जांच अभी तक जनपद में की जा चुकी है,जिसमे हेपेटाइटिस B के 180 तथा हेपेटाइटिस C के 20 लोग पॉज़िटिव पाए गए जिनका उपचार किया जा रहा है । नैनीताल जनपद मैं बी0 डी0 पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल और सुशीला तिवारी चिकित्सालय को हेपेटाइटिस उपचार किया जाएगा,व जनपद के सभी HWCs केंद्रों मैं विश्व हेपेटाइटिस दिवस का आयोजन किया जाता रहेगा। इस दौरान डॉ राजेश ढकरियाल, डॉ सुधीर चौहान, अजय भट जिला कार्यक्रम प्रबधक, प्रमोद भट , कमलेश बचखेती , सुरेश डंगवाल, राघवेन्द्र रावत इत्यादि उपस्थित रहे।