@कार्यवाही… ★हल्द्वानी बरेली रोड पर अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

102
Oplus_131072

@कार्यवाही…

★हल्द्वानी बरेली रोड पर अवैध अतिक्रमण को किया गया ध्वस्त…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी – जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मंगलवार को गांधी स्कूल चौराहे के पास अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई करते हुए सड़क और फुटपाथ पर कब्जा जमाए दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध
अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई न सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी टीम के साथ मौजूद रहे। जैसे ही गांधी स्कूल चौराहे पर अतिक्रमण को हटाने टीम पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं दुकानदारों ने कुछ समय की मांग की, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने साफ इनकार कर दिया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने कहा, “अधिकारियों द्वारा चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके चलते मजबूरन अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई करनी पड़ी।” नगर निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से फुटपाथ और सड़क पर बढ़े हुए अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इस दौरान किसी भी तरह के विरोध को नजरअंदाज करते हुए प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।