@. शुभारंभ… ★. हल्द्वानी छडा़यल में कॉर्मस भैया कोचिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन ★. वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद् के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) नवीन चन्द्र वर्मा एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया रहे मौजूद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

369

हल्द्वानी। महानगर के छड़ायल चौराहे पर शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई जब कॉर्मस भैया कोचिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद् के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्री) नवीन चन्द्र वर्मा तथा उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण और मार्गदर्शक शिक्षा देने वाले ऐसे संस्थानों की अत्यधिक आवश्यकता है। कॉर्मस भैया कोचिंग सेंटर न केवल बच्चों को विषयों में पारंगत बनाएगा बल्कि उनके भविष्य निर्माण में भी निर्णायक भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि दीपक बल्यूटिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि हल्द्वानी जैसे शिक्षानगरी में यदि युवा उद्यमी शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का अभिनव प्रयास करते हैं, तो यह समाज के लिए अत्यंत सकारात्मक संकेत है। उन्होंने संस्थान को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सेंटर निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए एक मजबूत नींव सिद्ध होगा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों और स्थानीय जनसमुदाय की मौजूदगी में सेंटर के ऑनर हर्षित चौहान ने सेंटर की विशेषताओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कोचिंग संस्थान 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज और मैथ्स जैसे विषयों में विशेषज्ञ मार्गदर्शन देगा। इसके अलावा सीए/सीएस (फाउंडेशन) एवं सीयूईटी की कोचिंग की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। हर्षित चौहान ने बताया कि बच्चों को निःशुल्क डेमो क्लासेस, निजीकृत ध्यान, 20 छात्रों की सीमित बैच व्यवस्था, नियमित टेस्ट सीरीज़, टॉपर स्टडी नोट्स, और फ्री करियर काउंसलिंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में अनेक अभिभावक, छात्र, समाजसेवी व बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहा और सभी ने संस्थान की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक उज्ज्वल शुरुआत बताया।