@. आरोप… ★. बिना रिश्वत लिए काम नहीं करते अधिकारी, बीजेपी मेयर का आरोप, सांसद के सामने खोली पोल ★. नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में हुई दिशा की बैठक में हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने गंभीर मुद्दा उठाया. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

43

हल्द्वानी: नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर इस बार भ्रष्टाचार का आरोप किसी आम आदमी न नहीं, बल्कि खुद बीजेपी नेता और हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट लगाया है. हल्द्वानी के सर्किट हाउस में नैनीताल से बीजेपी सांसद अजय भट्ट सोमवार पांच मई को दिशा की बैठक ले रहे थे. तभी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की पोल खोलनी शुरू कर दी। हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने एक मामले का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि मकान के छोटे-छोटे नक्शा पास करने के एवज अधिकारी दो-दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे है. रिश्वत नहीं मिलने पर गरीब लोगों के मकान सील करने की धमकी दी जा रही है। हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट का आरोप है कि पहले तो नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारी गरीबों को नक्शा पास नहीं करते है, जो व्यक्ति नक्शा पास कराए बिना मकान बनाता है तो उसके घर सील कर देते है. प्राधिकरण के अधिकारी लोगों को रिश्वत देने के लिए मजबूर कर देते हैं।हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट का कहना है कि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की इन्ही हरकत से हल्द्वानी की जनता परेशान है. लोग अपनी परेशानी लेकर उनके पास आ रहे हैं. प्राधिकरण के लोग कई लोगों के मकानों को सील कर दिया है, लेकिन आज तक उसकी सुनवाई भी नहीं की गई. वह इस पूरे मामले में सांसद अजय भट्ट का कहना है कि मेयर की तरफ से लगाए गए आरोप गंभीर है. पूरे मामले में वह अधिकारियों के साथ बैठक कर इस समस्या का निराकरण करेंगे ।