@. अमर्यादित ★. केदारनाथ धाम की मर्यादा भंग करने वालों के खिलाफ FIR, ★. मंदिर परिसर फिल्मी गानों पर डांस करने का मामला रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

50

केदारनाथ…
देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ में तमाम प्रकार के यात्री पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ दर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ धाम की मर्यादा को भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.देवभूमि उत्तराखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल केदारनाथ में तमाम प्रकार के यात्री पहुंच रहे हैं. कुछ भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ दर्शन कर रहे हैं, जबकि कुछ धाम की मर्यादा को भंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे अमर्यादित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मंदिर के पीछे पंजाबी गाने पर डांस करने का वायरल हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।