@. ज्ञापन… ★. थानाध्यक्ष पाटी एवं चौकी इन्चार्ज देवीधरा पर मुझे झूठे केस में फसाने का आरोप ★. चंपावत के जिलाधिकारी और एसएसपी को भेजा ज्ञापन… रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल…

425

पाटी/चम्पावत
पाटी के यशपाल बोहरा ने पाटी थानाध्यक्ष और देवीधुरा चौकी इंचार्ज पर झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने डीएम और एसपी को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा है कि मैं राजस्थान से घर आया तो उसी दिन शाम करीब 8 बजे मेरे घर से मेरी गाड़ी पीवी 900102 पुलिस थाना पाटी द्वारा उठा ली गई उसके बाद 10 मई 2025 को मुझे जबरदस्ती थाना पाटी बुलाया गया वहाँ मेरे साथ सभी पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट की जबरदस्ती मारपीट कर देवीधुरा चौकी ले जाया गया फिर वहाँ भी मेरे साथ मारपीट की गई उसके बाद मेरे परिजनों, स्थानीय लोगों के देवीधुरा पहुँचने पर मुझे ढोलीगाँव के रास्ते जंगल होते हुए रीठा थाना पहुँचा दिया गया इसी बीच जंगल में गाड़ी रोकर पुलिस कर्मियों द्वारा अपना ही तमंचा रखकर मुझे जबरदस्ती उस तमंचे के साथ देवेन्द्र बिष्ट द्वारा एन्काउन्टर की धमकी देते हुए उस तमंचे के साथ मेरी वीडियों बनायी गई। मेरे साथ इस दौरान अत्यधिक प्रताड़ना की गई । जिलाधिकारी एवं एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।