विजिलेंस ने देहरादून जिले की तहसील कालसी में तैनात पटवारी (राजस्व निरीक्षक) गुलशन हैदर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने विजिलेंस टीम के सामने ही नोटों को निगल लिया। पटवारी को मेडिकल के लिए उपजिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि पटवारी ने 2000 रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद विजिलेंस ने जाल बिछाया था।कालसी तहसील में आज एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक क्षेत्रीय ग्रामीण की शिकायत पर मौके पर पहुंची विजिलेंस की टीम के सामने ही एक पटवारी ने रिश्वत के रुपए गटक लिए। जिसको लेकर टीम विकासनगर के उपजिला चिकित्सालय पहुंची जहां डाक्टर उसका परिक्षण कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि कालसी तहसील के कोटी क्षेत्र में तैनात लेखपाल गुलशन हैदर ने एक ग्रामीण से किसी डाक्यूमेंट पर साइन करने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की थी। बताया जा रहा है कि आज ग्रामीण की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने कालसी तहसील के पास ही बने लेखपाल के कार्यालय के बाहर जाल बिछाया, और जैसे ही लेखपाल को ग्रामीण ने रूपए दिए वैसे ही मौके की तलाश में बैठी विजिलेंस की टीम ने उसे घेर लिया। लेकिन विजिलेंस की टीम लेखपाल से रूपए बरामद कर पाती उससे पहले ही वह रूपए गटक गया। जिससे विजिलेंस की टीम के हाथ पांव फूल गए वह स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी लेखपाल को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर पहुंचाया गया। जहां उसका डाक्टरी परीक्षण जारी, साथ ही स्थानीय पुलिस और विजिलेंस टीम अपनी अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि आरोपी लेखपाल ने कितने रूपए ग्रामीण से लिए और कितने गटकें। मगर आज अचानक सामने आया यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय जरूर बन गया।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट