चम्पावत:
बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा व्यवस्था की व्यापक समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने बैठक में पूर्व में हुई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने की दिशा में ठोस व समन्वित प्रयास जारी रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की साझा जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी आवश्यक उपाय तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित किए जाएं।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जोड़ मेले से पूर्व सभी मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों से पिरुल हटाने का अभियान तेज किया जाए। उन्होंने कहा कि मेला अवधि में ‘Zero Tolerance’ नीति के तहत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, संवेदनशील स्थलों पर क्रैश बैरियर प्रभावी ढंग से लगाए जाएं, और सभी सड़कें RTO द्वारा अनुमोदित कराई जाएं। NH मार्गों पर 15 जून तक सभी आवश्यक साइन बोर्ड लगाए जाएं। डैश कैम त्वरित रूप से इंस्टॉल किए जाएं। अवैध रूप से ओवरलोडेड ट्रकों के विरुद्ध कठोर चालान कार्रवाई की जाए।मालवाहक वाहनों से क्षमता से अधिक भार ढोना पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।संवेदनशील चौराहों व प्रमुख स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने तथा ई-चालान प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि आम जनता को यातायात नियमों के प्रति निरंतर जागरूक किया जाए। इसके साथ ही तेज गति, नशे में वाहन संचालन, मोबाइल के प्रयोग और हेलमेट/सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध नियमित विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गत वर्ष की तुलना में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, नशा कर वाहन चलाने जैसे मामलों में लगातार चालान व प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा, जन सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेते हुए कार्यवाही करें, जिससे आने वाले मेलों के दौरान सुरक्षित, सुगम एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी (वीसी के माध्यम से) मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेश चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहन सिंह पलडिया सहित अन्य उपस्थित रहे।