सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में आईडीपी परियोजना के दस-वर्षीय परियोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के लिए निर्देशित किया
रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” हल्द्वानी
सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा के गणित विभाग के सभागार में आगामी दस वर्षीय आईडीपी परियोजना के प्रस्ताव को लेकर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने आईडीपी के सभी समितियों के अध्यक्षों और चैप्टर कंपाइलेशन कमेटी की एक बैठक आयोजित कर बैठक कर शीघ्र ही अंतिम ड्राफ्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने निर्देशित करते हुए कहा कि आईडीपी से संबंधित ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर उसे निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और प्रत्येक बिंदु पर सावधानी बरतते हुए ड्राफ्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया। कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि सचिव महोदय के निर्देश पर विश्वविद्यालय के कुलपति जी द्वारा आईडीपी को लेकर बैठक ली जिसमें प्रारूपानुसार ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर पटल पर रखने हेतु निर्देशित किया है।
बैठक में आईक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी, परिसर निदेशक प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो. शेखर चन्द्र जोशी (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), प्रो. अनिल कुमार यादव (डीन शैक्षिक), प्रो. हरीश चंद्र जोशी (संकायाध्यक्ष, कला), प्रो.अखिलेश कुमार नवीन (संकायाध्यक्ष, विधि),डॉ. एच. आर.कौशल (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो. डी. के भट्ट, डॉ. पारुल सक्सेना, डॉ . विजय बल्लभ, डॉ . पूरन जोशी, डॉ. अरविंद यादव सहित विभिन्न आईडीपी समिति के अध्यक्ष एवं चैप्टर कंपाईलेशन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।