@हल्द्वानी में सुबह निकाली शोभा यात्रा तो रात में हुआ दीपोत्सव, रामलीला मैदान में जबरदस्त आतिशबाजी….. ★मेयर जोगेंद्र रौतेला बोले हर जगह हैं राम , राम विवाद नहीं समाधान है…… ★रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” “{स्टार खबर}”

67

@हल्द्वानी में सुबह निकाली शोभा यात्रा तो रात में हुआ दीपोत्सव, रामलीला मैदान में जबरदस्त आतिशबाजी…..

★मेयर जोगेंद्र रौतेला बोले हर जगह हैं राम , राम विवाद नहीं समाधान है……

★रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” “{स्टार खबर}”

हल्द्वानी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है। हल्द्वानी में प्रभु श्रीराम के भक्ति में सुबह से ही लोग धार्मिक आयोजन किया तो वहीं हल्द्वानी के रामलीला मैदान में सोमवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मौके पर शाम के समय दीपोत्सव का आयोजन किया गया।

इस मौके पर रामलीला कमेटी के द्वारा बड़ी संख्या में दीप जलाए गए, क्योंकि आज प्रभु श्री राम अपने मुख्य स्थान पर विराजमान हुए हैं। आज दीपावली की तरह इस पर्व को मनाया जा रहा है।हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला भी इस पावन मौके पर पहुंचे उन्होंने कहा आज पूरा सनातन धर्म प्रफुल्लित है क्योंकि उसके आराध्य प्रभु श्री राम मुख्य स्थान पर विराजमान हो गए हैं। आज प्राण प्रतिष्ठा की सुबह से ही लगातार पूरे हल्द्वानी शहर में भक्तिमय वातावरण है। हर कोई प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है।

जगह-जगह सुंदरकांड और भंडारे आयोजित किये जा रहे हैं। ऐसे में हल्द्वानी रामलीला मैदान में भी दीपोत्सव एवं जबरदस्त आतिशबाजी करके दीपावली मनाई गई ।

500 सालों की कठिन तपस्या त्याग और बलिदान की बदौलत आज रामलला अपने मुख्य स्थान पर विराजमान हुए हैं, जो हर किसी सनातनी के लिए गर्व का पल है,जिसे बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मेयर जोगेन्द्र रौतेला ने कहा प्रभु श्रीराम कण कण में बसे हैं और वह हर किसी के राम है, और वह हर जगह विराजमान है। राम विवाद नहीं समाधान है ।