हल्द्वानी -NIA ने बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम क़ासमी और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को 18 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़  अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

56

हल्द्वानी -NIA ने बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम क़ासमी और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को 18 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़

अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी::

हल्द्वानी में शनिवार देर रात की हुई कार्रवाई के बाद अब बड़ा अपडेट सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद आसिम क़ासमी और उजाला नगर निवासी एक इलेक्ट्रीशियन को पूछताछ के बाद छोड़ दिया

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर दोनों से विस्तृत पूछताछ की गई, जिसके बाद किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि न पाए जाने पर उन्हें सम्मानपूर्वक सुपुर्द कर दिया गया।

रिहाई से पहले पुलिस ने दोनों का बेस अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया और इसके बाद बिलाली मस्जिद कमेटी के सुपुर्द किया गया। पूरे घटनाक्रम में एजेंसियों ने आवश्यक प्रक्रिया का पालन करते हुए पूछताछ को पूरी तरह गोपनीय और पेशेवर अंदाज़ में संचालित किया।

हालांकि, सूत्र यह भी बतातें हैं कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की जांच नैनीताल ज़िले में अभी जारी है, और आवश्यक इनपुट्स के आधार पर आगे भी कार्रवाइयाँ संभव हैं।

शनिवार की देर रात यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस और देहरादून एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में की गई थी, जिसने शहर में हलचल मचा दी थी। लेकिन अब दोनों व्यक्तियों को क्लीन चिट दिए जाने के साथ स्थिति स्पष्ट हो गई है।

इधर देर रात नैनीताल पुलिस की ओर से बयान सामने आया है-

जनपद पुलिस, STF व केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की अगुवाई में बीती देर रात्रि बनभूलपुरा क्षेत्र में 02 व्यक्तियों से नियमानुसार पूछताछ हेतु राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी एकत्र की गई।

इसी क्रम में नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र में भी एक व्यक्ति से पूछताछ की गई।

इनसे जुड़े विभिन्न बिंदुओं व पहलुओं पर संयुक्त रूप से विस्तृत पूछताछ के उपरांत सम्बंधित व्यक्तियों को पुनः नियमानुसार सुपुर्द किया जा रहा है।

आमजन से अनुरोध-

➡️ अफवाहों पर ध्यान न दें।

➡️ सोशल मीडिया पर अपुष्ट जानकारी न फैलाएँ।

➡️ किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।