हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘स्पेस जेन चंद्रयान’ में लीड रोल निभाएंगे नैनीताल के गोपाल दत्त तिवारी.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

76

हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘स्पेस जेन चंद्रयान’ में लीड रोल निभाएंगे नैनीताल के गोपाल दत्त तिवारी..

रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

नैनीताल। नैनीताल निवासी और चर्चित अभिनेता गोपाल दत्त तिवारी एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। जिओ हॉटस्टार की प्रेरणादायक वेब सीरीज ‘स्पेस जेन चंद्रयान’ में वह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज में गोपाल, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख साइंटिफिक एडवाइजर राकेश मोहंती का किरदार निभा रहे हैं।

सीरीज में उनका प्रभावशाली संवाद —
“हम दुनिया को दिखा देंगे कि लूनर साउथ पोल पर पहुंचने वाला पहला देश भारत ही होगा”
दर्शकों में देशभक्ति और वैज्ञानिक जज्बे को नई ऊर्जा देता है।

स्पेस जेन चंद्रयान चंद्रयान-2 मिशन की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें विक्रम लैंडर के संपर्क टूटने के बाद राष्ट्र की प्रतिष्ठा और वैज्ञानिकों के सामने आई चुनौतियों को बेहद संवेदनशील और प्रेरक ढंग से दिखाया गया है। सीरीज में इसरो के वैज्ञानिकों की मेहनत, संघर्ष और दृढ़ संकल्प को प्रमुखता से उकेरा गया है।नैनीताल में जन्मे और शिक्षित गोपाल दत्त तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, जी.आई.सी. तथा डी.एस.बी. कैंपस, नैनीताल से हुई। चार भाइयों में दूसरे नंबर के गोपाल बचपन से ही बहुआयामी प्रतिभा के धनी रहे हैं। उन्होंने केमिस्ट्री से स्नातक करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एन.एस.डी.), दिल्ली से अभिनय की विधिवत शिक्षा प्राप्त की।

1999 से रंगमंच और लेखन के क्षेत्र में सक्रिय गोपाल दत्त तिवारी ने ‘दा ऑफिस’, ‘कालकूट’, ‘दिल्ली क्राइम’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के साथ-साथ ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘तेरे नाम’, ‘फिल्मिस्तान’, ‘बंटी और बबली-2’, ‘अतरंगी रे’ और ‘दिल्लगी’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग का लोहा मनवाया है। इसके अलावा ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ और ‘डेविड’ जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने गीत भी लिखे हैं।परिवार की बात करें तो गोपाल के पिता देवी दत्त तिवारी पोस्ट ऑफिस और टेलीकॉम विभाग से सेवानिवृत्त थे, जिनका निधन कोविड महामारी के दौरान हुआ। उनकी माता स्वर्गीय बसंती तिवारी थीं। बड़े भाई भुवन तिवारी प्रोफेसर हैं, जबकि छोटे भाई डॉ. चारु तिवारी द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत हैं। सबसे छोटे भाई मुकुल तिवारी पुणे की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाली ‘स्पेस जेन चंद्रयान’ को युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक माना जा रहा है। इस सीरीज के जरिए न केवल भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों को सलाम किया गया है, बल्कि नैनीताल के बेटे गोपाल दत्त तिवारी ने भी एक बार फिर अपने शहर और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।