★ अरे भाई कोई दिखाओ बड़ा दिल जेब से गिर गए हैं 50 हजार रुपए  ★. हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा कर बोले कोई लौटा दो मेरे पैसे (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

112

★ अरे भाई कोई दिखाओ बड़ा दिल जेब से गिर गए हैं 50 हजार रुपए

★. हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा कर बोले कोई लौटा दो मेरे पैसे

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”


—————————————————————————

स्टार खबर

गाजियाबाद में भाजपा के एक कार्यक्रम बना ‘जेबकट कांड’ का अखाड़ा! मंच से नेता की भावुक गुहार—“भाई, बड़ा दिल दिखाओ…”

भाजपा के एक कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंच के ठीक सामने बैठे पार्टी नेता की जेब से 50 हजार रुपये की गड्डी गायब होने की खबर फैल गई। भाषणों और नारों के बीच अचानक ऐसा सन्नाटा छाया कि कार्यकर्ता भी एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे।

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान नेता जी को अपनी जेब हल्की महसूस हुई। पहले तो उन्होंने इधर-उधर देखा, फिर जेब टटोली… और चेहरे का रंग उड़ गया। 50 हजार रुपये मौके से गायब थे। मामला समझ में आते ही नेता जी सीधे मंच पर पहुंचे और माइक थामकर जो कहा, उसने पूरे पंडाल में लोग एक दूसरे को देखने लगे ।

👉 मंच से हाथ जोड़कर गुहार

नेता जी ने हाथ जोड़ते हुए कहा—

“अगर किसी कार्यकर्ता भाई से गलती से पैसे चले गए हों तो कृपया लौटा दें। पार्टी परिवार है, यहां चोरी जैसी बात अच्छी नहीं लगती। बड़ा दिल दिखाइए…”

नेताजी के मुखारविंद से इतना कहने के बाद पंडाल में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कोई इधर-उधर नजरें घुमाने लगा, तो कोई मोबाइल में व्यस्त हो गया। कुछ कार्यकर्ताओं ने तो मजाक में कहना शुरू कर दिया—“भाजपा का कार्यक्रम है, यहां भी जेबकट?”

🔥 कार्यक्रम से ज्यादा ‘गड्डी’ की चर्चा

कार्यक्रम का एजेंडा कुछ ही देर में पीछे छूट गया और पूरा माहौल “पैसे गए कहां?” पर टिक गया। हालांकि खबर लिखे जाने तक न तो पैसे लौटे और न ही किसी पर शक की सुई खुलकर घूमी।

अब गाजियाबाद के सियासी गलियारों में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है—

क्या वाकई किसी अपने ने हाथ साफ किया?

या फिर यह 50 हजार की गड्डी राजनीति की भीड़ में कहीं और ही उड़ गई?

एक बात तय है—

👉 इस कार्यक्रम को लोग भाषणों से नहीं, बल्कि “भाजपा नेता की जेबकट कहानी” से याद रखेंगे।