★. “आदर्श चम्पावत 2030” की दिशा में बड़ा कदम: लोहाघाट में 45 लाख की लागत से बीएचयू लैब निर्माणाधीन ★. DM चम्पावत मनीष कुमार ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों को मिलेगी स्थानीय स्तर पर आधुनिक जांच सुविधाओं की सौगात (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

20

★. “आदर्श चम्पावत 2030” की दिशा में बड़ा कदम: लोहाघाट में 45 लाख की लागत से बीएचयू लैब निर्माणाधीन

★. DM चम्पावत मनीष कुमार ने किया निरीक्षण, ग्रामीणों को मिलेगी स्थानीय स्तर पर आधुनिक जांच सुविधाओं की सौगात

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

चम्पावत, -:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “आदर्श चम्पावत 2030” विज़न को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन तीव्र गति से कार्य कर रहा है। इसी पहल के तहत लोहाघाट में बेसिक हेल्थ यूनिट (बीएचयू) लैब का निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को स्थानीय स्तर पर आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

शुक्रवार को चम्पावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 45 लाख की लागत से बन रही इस लैब का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पेयजल निर्माण इकाई (CNDS) को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में, सर्वोच्च गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप पूरा हो। जिलाधिकारी ने बताया कि लैब तैयार होने के बाद लोहाघाट और आसपास के गांवों के लोगों को विभिन्न जांचों के लिए बाहरी अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और सुगमता में बड़ा सुधार आएगा।

उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विराज राठी ने कहा कि लैब शुरू होने से क्षेत्रवासियों को महत्वपूर्ण जांचें यहीं उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नीतू डांगर, नगरपालिका परिषद लोहाघाट के अधिशासी अधिकारी सौरभ नेगी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।