★. उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल, हल्द्वानी के सीओ अब सीबीसीआईडी की संभालेंगे कमान ★. हल्द्वानी के नए सीओ होंगे रविकांत सेमवाल (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

92

★. उत्तराखंड पुलिस में बड़ा फेरबदल, हल्द्वानी के सीओ अब सीबीसीआईडी की संभालेंगे कमान

★. हल्द्वानी के नए सीओ होंगे रविकांत सेमवाल

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी/ नैनीताल

उत्तराखंड पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक यानी सीओ स्तर के अधिकारियों एक ट्रांसफर कर दिए गए हैं। हल्द्वानी के सीओ सिटी नितिन लोहनी भी इनमें शामिल हैं। लोहनी को सीबीसीआईडी भेजा गया है। सीओ सिटी की कमान अब तक नितिन लोहनी संभाल रहे थे । वहीं रविकांत सेमवाल सचिवालय विधानसभा सुरक्षा में तैनात थे। अब उन्हें हल्द्वानी का सीओ बनाया गया है ।