★. ओखलकांडा के चरस तस्करों की खैर नहीं
★.:वालिक क्षेत्र में डेढ़ किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख की खेप बरामद
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
पाटी /लोहाघाट
पुलिस ने ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए वालिक क्षेत्र में डेढ़ किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अनुमानित कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी नैनीताल जिले का निवासी है।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में एसओ पाटी ओम प्रकाश एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान पुलिस ने भेटी रोड तिराहे के पास से नंदन सिंह पडियार (55) पुत्र — निवासी ग्राम सुनकोट (तोक गंगास), थाना मुक्तेश्वर, ब्लॉक ओखलकांडा, तहसील धारी, जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1.5 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, देवीधुरा चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी, हेड कांस्टेबल रमेश गोस्वामी, तपेन्द्र जोशी, महेन्द्र डंगवाल, ललित कुमार तथा कांस्टेबल बसन्त पांडे व सूरज कुमार शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि जनपद में नशे के खिलाफ अभियान मिशन मोड में चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की तस्करी समाज के लिए गंभीर खतरा है और ऐसे अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
इस गिरफ्तारी से चम्पावत पुलिस की सक्रियता और ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के प्रति उसकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि नशे से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।